हरी मिर्च का चटपटा अचार घर पर ऐसे बनाएं

आइए जानते हैं चटपटा हरी मिर्च का अचार बनाने की आसान विधि।

हरी मिर्च - 250 ग्राम, राई (सरसों) - 2 बड़े चम्मच, सौंफ - 2 बड़ा चम्मच, मेथी दाना - 1 छोटा चम्मच, हल्दी पाउडर - 2 छोटा चम्मच, आमचूर पाउडर- 4 बड़े चम्मच, सरसों का तेल - 8 बड़े चम्मच, हींग - 1 चुटकी, काला नमक-2 चम्मच, धनिया खारा-3 चम्मच, जीरा खारा-3 चम्मच, कलौअंजी- 2 चम्मच,  नमक - स्वादानुसार।

सबसे पहले हरी मिर्च को लम्बाई में काट लें फिर एक पैन में सरसों का तेल गर्म करें और उसमें हींग डालें।

राई, सौंफ, मेथी दाना और सभी सूखे मसाले डालकर भून लें। जब मसाले ठंडे हो जाएं तो इन्हें हरी मिर्च में डालकर अच्छी तरह मिला लें।

अचार को साफ जार में भरकर ढक्कन बंद कर दें।

अचार को 2-3 दिनों के लिए धूप में रखें ताकि वह अच्छे से गल जाए।

आपका मसालेदार हरी मिर्च का अचार तैयार है।