मार्केट जैसा श्रीखंड घर पर कैसे बनाएं

श्रीखंड को लोग स्वीट डिश के तौर पर खाना पसंद करते हैं।

आइए जानते है मार्केट जैसा श्रीखंड कैसे बनाएं?

दूध- 1 लीटर, दही- 1/4 कप, चीनी- 1/2 कप (स्वादानुसार), इलायची पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच, बादाम, पिस्ता और केसर (गार्निश के लिए)।

एक पैन में दूध उबालें, जब दूध उबल जाए तो उसमें दही डालें और अच्छी तरह मिला लें।

अब इसे मध्यम आंच पर रखें और बीच-बीच में चम्मच से हिलाते हुए धीरे-धीरे पकाते रहें।

जब दूध धीरे-धीरे गाढ़ा होने लगे और मलाई ऊपर आ जाए तो गैस बंद कर दें, अब दूध को ठंडा होने दें।

जब दूध ठंडा हो जाए तो इसे अच्छे से फेंट लें और फिर इसे एक सर्विंग बाउल में निकाल लें और ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें।

जब श्रीखंड ठंडा हो जाए तो इसे बाहर निकालें और केसर, बादाम और पिस्ते से सजाएं।

मार्केट जैसा मीठा और मलाईदार श्रीखंड तैयार है, इसे ठंडा होने पर सर्व करें।