विधि- छोटे प्याज– 250 ग्राम (छोटे आकार के), सरसों का तेल – 1/2 कप, सरसों – 1 बड़ा चम्मच, सौंफ – 1 बड़ा चम्मच, मेथी दाना – 1 छोटा चम्मच, कलौंजी – 1 छोटा चम्मच, हल्दी पाउडर – 1 छोटा चम्मच, लाल मिर्च पाउडर –स्वादानुसार, नमक – स्वादानुसार, सिरका- 2 बड़े चम्मच, हींग – 1 चुटकी।