सामग्री- फुल क्रीम दूध – 1 लीटर, कंडेंस्ड मिल्क – 1/2 कप (वैकल्पिक, स्वाद और क्रीमीनेस बढ़ाने के लिए), चीनी – 1/4 कप (स्वादानुसार), मावा/खोया – 1/2 कप (कद्दूकस किया हुआ), इलायची पाउडर – 1/2 चम्मच, कटे हुए ड्रायफ्रूट्स – 2-3 टेबलस्पून (बादाम, पिस्ता आदि)।