सामग्री- कटहल– 500 ग्राम, टमाटर-2 मध्यम (बारीक कटे हुए), प्याज- 2 मध्यम (बारीक कटे हुए), अदरक-लहसुन का पेस्ट- 1 बड़ा चम्मच, हरी मिर्च-2 (कटी हुई), दही-2 बड़े चम्मच, हल्दी पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच, लाल मिर्च पाउडर- 1 छोटा चम्मच, धनिया पाउडर – 1 बड़ा चम्मच, गरम मसाला – 1/2 छोटा चम्मच, तेजपत्ता- 1,
जीरा- 1 छोटा चम्मच, नमक- स्वादानुसार, तेल-आवश्यकतानुसार, हरा धनिया- गार्निश के लिए।