सामग्री-कटहल – 1 किलो (कच्चा), सरसों का तेल – 250 ml (इच्छानुसार),नमक –स्वादानुसार , हल्दी पाउडर – 1 टेबल स्पून, लाल मिर्च पाउडर – 2 टेबल स्पून, सरसों दाना (पीसी हुई)– 3 टेबल स्पून, सौंफ (मोटी पीसी हुई) – 2 टेबल स्पून, मैथी दाना (हल्का भूना और दरदरा पीसा हुआ) – 1 टेबल स्पून, हींग – 1/2 टीस्पून, सिरका (ऑप्शनल, लम्बे समय तक स्टोर करने के लिए) – 2 टेबल स्पून।