सामग्री- (2 लोगों के लिए)- ब्रेड स्लाइस – 4 (ब्राउन ब्रेड या व्हाइट ब्रेड), खीरा – 1 मध्यम आकार का (पतला कटा हुआ), मक्खन – 2 टेबल स्पून, हरी चटनी – 2 टेबल स्पून (पुदीना-धनिया की चटनी), नमक – स्वादानुसार, काली मिर्च – ¼ टीस्पून, चाट मसाला – वैकल्पिक (स्वाद बढ़ाने के लिए)।