घर पर ऐसे बनाएं बनारसी टमाटर चाट

banarasi tamatar chaat

आइए जानते हैं घर पर बनारसी टमाटर चाट बनाने की आसान विधि। 

सामग्री- 3-4 पके टमाटर, 1-2 उबले हुए आलू, 1 प्याज (बारीक कटा हुआ), 1 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई), 1 छोटा चम्मच जीरा (तला हुआ), 1/2 छोटा चम्मच काला नमक, 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1 छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर, 1/2 छोटा चम्मच चीनी (स्वाद अनुसार), 2-3 बड़े चम्मच दही, हरा धनिया (कटा हुआ), चाट मसाला (स्वाद अनुसार), नींबू का रस (स्वाद अनुसार)।

टमाटर को अच्छे से धोकर बारीक काट लें। आलू उबालकर मसल लें।

एक बाउल में कटा हुआ प्याज, हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, भुना हुआ जीरा, काला नमक,  चीनी, और चाट मसाला डालकर अच्छे से मिला लें।

अब बारीक कटा हुआ टमाटर और उबला हुआ आलू मसाले में डालें और अच्छे से मिक्स करें।

अब चाट में दही डालें और ऊपर से नींबू का रस छिड़कें। सबको अच्छे से मिला लें।

चाट को एक प्लेट में निकालें और ऊपर से हरे धनिये से सजाएं।

अब चाट तैयार है। इसे तुरंत परोसें और आनंद लें। आप और मसाले, पुदीना चटनी या इमली की चटनी भी डाल सकते हैं।