घर पर ऐसे बनाएं अजवाइन की चाय
अजवाइन की चाय बनाना काफी आसान है, आइये जानते हैं इसे बनाने की आसान विधि।
सामग्री- अजवाइन– 1 टीस्पून, पानी – 1 कप,
अदरक (कटे हुए)– ½ इंच,शहद या चीनी– स्वादानुसार, इलायची– 1।
विधि- सबसे पहले, एक पैन में 1 कप पानी डालें।
उसमें अजवाइन और अगर चाहें तो अदरक और इलायची भी डाल सकते हैं।
पानी को उबालने दें और जब पानी आधे से कम हो जाए, तब उसे छान लें।
अब यदि आप शहद या चीनी डालना चाहते हैं तो स्वाद अनुसार डालें और अच्छी तरह से मिला लें।
आपकी अजवाइन की चाय तैयार है।