घर पर कैसे उगाएं ड्रैगन फ्रूट्स

ड्रैगन फ्रूट खाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है।

ऐसे में आइए जानते हैं घर पर ड्रैगन फ्रूट उगाने की आसान विधि।

आप इसके बीज लगा सकते हैं या फिर किसी स्वस्थ ड्रैगन फ्रूट के तने (कटिंग) से पौधा लगा सकते हैं। कटिंग से उगाना आसान होता है।

कटिंग को 1-2 हफ्ते के लिए सूखा छोड़ें ताकि कटिंग के कटे हुए हिस्से पर कालापन लग जाए (इससे सड़ने से बचता है)।

ड्रैगन फ्रूट को अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी चाहिए। आप बालू, खड़ मिट्टी और गोबर की खाद मिला सकते हैं।

कटिंग को मिट्टी में लगभग 5-7 इंच गहरा लगाएं। ध्यान रखें कि कटिंग सीधी खड़ी रहे।

ड्रैगन फ्रूट को कम से कम 6-8 घंटे धूप चाहिए। पूरी धूप वाली जगह पर पौधा रखें।

पौधे को हफ्ते में 2-3 बार पानी दें। बहुत ज्यादा पानी न दें, क्योंकि ड्रैगन फ्रूट कैक्टस की तरह है और अधिक पानी से पौधा सड़ सकता है।

ड्रैगन फ्रूट की बेल लंबी होती है, इसलिए उसे किसी खंभे या तख्ते के सहारे चढ़ने के लिए दें।

2-3 महीने बाद जैविक खाद (गोबर की खाद) दें। ड्रैगन फ्रूट लगभग 6-8 महीने में फल देना शुरू करता है।

फल लाल या गुलाबी रंग का होता है, जब फल का रंग गहरा हो जाए तब उसे तोड़ें।