गलती से चला गया है मेल तो ऐसे करें डिलीट

आप गलती से भेजे गए ईमेल को डिलीट या अनडू कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने जीमेल अकाउंट पर साइन इन करना होगा।

अब ऊपर दाईं ओर दिए गए गियर आइकन पर टैप करें, ड्रॉप-डाउन मेनू में See All Settings पर टैप करें।

जनरल टैब पर जाएं और अनडू सेंड ऑप्शनपर टैप करें।

यहां आपको कैंसिलेशन पीरियड यानी ईमेल भेजने के बाद तय समय सीमा के अंदर उसे डिलीट करने की अवधि डालनी होगी।

इसकी समय सीमा 5-30 सेकंड तक हो सकती है, अब इन चेंजेस को सेव करें।

अब जब आप किसी को ईमेल भेजेंगे तो आपको नीचे बायीं ओर एक छोटा सा पॉपअप दिखेगा जिसमें अनडू का भी ऑप्शन होगा।

इस बात को याद रखें कि आपने जितने समय के लिए कैंसिलेशन की अवधि निर्धारित की है, उतने समय के लिए आपको अनडू  विकल्प दिखाई देगा।

अगर आप ईमेल भेजने के तुरंत बाद उसे रिकॉल करना चाहते हैं तो आपको Undo पर क्लिक करना होगा।

इससे आपका मेल अनसेंड हो जाएगा यानी नहीं जाएगा।