गमले में ऐसे उगाएं 10 दिन में पुदीने का पौधा
पुदीने की पत्तियां औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं और गर्मियों में इनकी मांग भी काफी होती है।
ऐसे में आइए जानते हैं घर पर गमले में पुदीना कैसे उगाएं।
गमला ऐसा होना चाहिए जिसमें जल निकासी की अच्छी व्यवस्था हो, ताकि पानी इकट्ठा न हो।
अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी लें, आप बागवानी की मिट्टी, कम्पोस्ट और रेत को मिला सकते हैं।
ताजा पुदीने की कटिंग लें। पुदीने की कटिंग के तने को पानी में रखें और जड़ें निकलने के बाद गमले में लगाए।
गमले में लगाए गए पौधों को नियमित रूप से पानी दें लेकिन ध्यान रखें कि पानी ज्यादा न हो।
गमले को ऐसे स्थान पर रखें जहां 4-5 घंटे धूप मिल सके।
गमले को बहुत सूखा न होने दें। मिट्टी को हल्का गीला रखें।
समय-समय पर पत्तियों की सफाई और पौधे की कटाई करें ताकि ताजे पत्ते उग सकें।
पुदीना जल्दी उगने वाला पौधा है, आपको 10 दिनों में जड़ें और पत्तियां दिखने लगेंगी।