प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली से मेरठ तक चलने वाली रैपिड रेल का उद्घाटन कर दिया है। इस ट्रेन का नाम नमो भारत रखा गया है।
आइए जानते हैं दिल्ली-मेरठ रैपिडएक्स ट्रेन की खासियत के बारे में।
इस ट्रेन में यात्रियों के लिए आरामदायक सीटें लगाई गई हैं, जिसे सुविधा के अनुसार आगे- पीछे किया जा सकता है।
ट्रेन का किराया करीब 2-3 रुपये प्रति किमी होगा।
इस ट्रेन के हाईटेक कोचों में डिजिटल स्क्रीन लगी है, जिसकी मदद से यात्री ट्रेन की मौजूदा लोकेशन और उसकी स्पीड भी जान सकते हैं।
इस ट्रेन में छह कोच होंगे, जिनमें से एक कोच महिलाओं के लिए आरक्षित होगा।
रैपिड ट्रेन की अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।