मिक्स वेज रायता कैसे बनाएं?

गर्मियों में रायता पीना सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है। 

ऐसे में आइए जानते हैं सब्जी रायता बनाने का आसान तरीका।

दही- 2 कप, टमाटर- 1, गाजर- 1, प्याज- 1, हरी मिर्च- 1, हरा धनियां, भुना जीरा पाउडर, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर, नमक- स्वादानुसार।

सब्जी का रायता बनाने के लिए सबसे पहले प्याज और टमाटर को छोड़कर सभी सब्जियों को कद्दूकस कर लीजिए और प्याज और टमाटर को बारीक काट लीजिए।

अब दही को अच्छी तरह से मथ लें।

मथी हुई दही में सभी सब्जियां मिलाएं, अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, स्वादानुसार नमक और भुना जीरा पाउडर डालें।

हरी मिर्च और धनिए को बारीक काट लीजिए, अब रायते को इससे  गार्निश करके सर्व करें।