प्रदूषण से बचने के लिए घर में     लगाएं 5 इंडोर प्लांट्स

 पेड़-पौधे न सिर्फ घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं  बल्कि वातावरण को भी खुशनुमा बनाते हैं।

पेड़-पौधे

आजकल प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि हम सभी घर पर भी  प्रदूषित वातावरण में रहने को                           मजबूर हैं।

प्रदूषण

आइए जानते हैं कुछ ऐसे पौधों के बारे में जिन्हें लगाकर आप अपने घर के वातावरण को शुद्ध                       कर सकते हैं।

घर में लगाएं ये पौधे

घर की हवा को शुद्ध रखने के लिए आप जेड प्लांट लगा सकते हैं। यह एयर प्यूरीफायर का काम करता है और रात में ऑक्सीजन भी                          छोड़ता है।

जेड प्लांट

आप अपने घर में मनी प्लांट लगा सकते हैं। यह कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी हानिकारक गैसों को अवशोषित करके हवा को शुद्ध करता है।

मनी प्लांट

आप अपने घर में एरिका पाम लगाकर घर की             हवा को शुद्ध रख सकते हैं।

एरिका पाम

रबर प्लांट घर की प्रदूषित हवा को शुद्ध करने                    का काम करता है।

रबर प्लांट

यह पौधा न सिर्फ हवा को शुद्ध करता है बल्कि           रात में ऑक्सीजन भी छोड़ता है। 

स्नेक प्लांट