खबर ओडिशा के पुरी से है, जहां भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान भगदड़ की खबर है, जिसकी चपेट में आने से 3 श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु हो गई। इसके अलावा 50 से भी अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।
क्या है पूरा मामला
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मामला कुछ यूं है कि रविवार की सुबह करीब 4 से 4:20 बजे के दरमियान जब हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथों के दर्शन के लिए एकत्रित थे। उसी दौरान कहा जा रहा है कि मंदिर के ही रीतियों के लिए सामान लेकर जा रही एक गाड़ी भीड़ में घुस गई। इससे लोगों में अफरातफरी मच गई। लोगों की घबराहट के चलते वहां भगदड़ मच गई।
इसी भगदड़ की चपेट में आने से अब तक 3 लोगों की मौत की खबर है। इसके अलावा 50 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। ये हादसा पुरी के गुंडिचा मंदिर के पास सराधाबली क्षेत्र में हुआ है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं, हालांकि उनकी पहचान नहीं हो सकी है।
इसे भी पढ़ें: मिशन एक्सिओम-4 : अंतरिक्ष में छलांग ऊंची
सीएम मांझी बोले-अक्षम्य लापरवाही
इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने दुख जताते हुए इसे “अक्षम्य लापरवाही” कहा है। उन्होंने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं, विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य सरकार की भीड़ प्रबंधन में विफलता पर सवाल उठाए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “यह भगदड़, रथ यात्रा के दौरान भीड़ प्रबंधन की घोर असफलता को दर्शाती है, जिसने इस पवित्र उत्सव को प्रभावित किया है।”
कानून मंत्री बोले-दोषियों को देंगे कड़ी सजा
इस हादसे पर राज्य के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन में मामले की उच्चस्तरीय जांच का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बक्शेंगे नहीं। बता दें कि जगन्नाथ पुरी की रथयात्रा का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। हर साल लाखों की संख्या में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान के रथ को खींचते हैं।
टिप्पणियाँ