नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मदरसा छात्र से कुकर्म के आरोपी हाफिज नबी हसन को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह ‘हैदरी दल 25’ का संस्थापक है। काफी समय से मदरसे के छात्र का शोषण कर रहा था। पुलिस को उसके मोबाइल से 30-40 अश्लील वीडियो और फोटो मिले हैं। इनमें से ज्यादातर को नबी हसन ने खुद ही बनाया था। एक 13 साल के नाबालिग को कई वीडियो में देखा गया। उसके साथ नबी हसन गलत हरकत करते वीडियो बना रहा था। पुलिस ने मदरसे जाकर जांच की तो वहां पढ़ने वाला छात्र शाहजहांपुर जिले का निवासी निकला।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाफिज नबी बरेली के फरीदपुर क्षेत्र का रहने वाला है। उसे लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं। मजहबी उन्माद फैलाने और नाबालिग से कुकर्म का आरोपी ‘हैदरी दल 25’ ग्रुप का संचालन करता था। यह ग्रुप पार्कों में दोस्तों के साथ घूम रही लड़कियों की वीडियो बनाकर वायरल करता था। बकरीद के दिन से चर्चा में आए हैदरी दल को लेकर पुलिस की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं। पिछले दिनों इस ग्रुप के अकाउंट से कई भड़काऊ पोस्ट भी किए गए थे। उस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन इसके बाद भी वीडियो का वायरल करना नहीं रुका। पुलिस और सर्विलांस की टीमों को जानकारी हुई कि हैदरी दल 25 के नाम की आईडी का संचालन फरीदपुर के पिपरथरा गांव निवासी हाफिज नबी हसन कर रहा है।
उन्मादी वीडियो पोस्ट करता था
पुलिस के अनुसार, हसन शाहजहांपुर के एक मदरसे में दीनी तालीम हासिल कर रहा है। उसने मदरसे में साथ पढ़ने वाले सीतापुर के निवासी छात्र जीशान का मोबाइल फोन चुपके से ले लिया। उसका फोन नंबर डालकर अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम आईडी बनाई और हैदरी दल 25 नाम से एक ग्रुप भी बनाया, जिसमें वह उन्मादी, भड़काऊ और अश्लीलता भरे वीडियो डालने लगा। आईडी के आधार पर पुलिस ने जीशान को थाने बुलाकर पूछताछ की तो पता लगा कि उसके फोन नंबर से आईडी बनाकर ये सब हसन कर रहा है। तब नबी हसन को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद हैदरी दल के नाम से चल रही गैर कानूनी गतिविधियों का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि जीशान ने ही सोमवार (23 जून) रात फरीदपुर थाने पहुंचकर आरोपी नबी हसन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।।
मेडिकल और इंजीनियरिंग छात्र पहले ही गिरफ्तार
हैदरी दल 25 ग्रुप के कई सदस्य पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं। इसमें एक मेडिकल स्टूडेंट, एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट भी शामिल है, लेकिन इसका संस्थापक नबी हसन काफी समय से फरार चल रहा था, जिसे अब गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ