लुधियाना में हिंदू देवी देवताओं का अपमान हुआ है। ऐसा करने वाली एक महिला है। घटना लुधियाना के सलेम टाबरी में हुई है। इलाके में रहने वाली एक महिला भागती हुई मंदिर में घुस आई। उसने मंदिर के अंदर पवित्र शिवलिंग पर चप्पल से प्रहार करना शुरू कर दिए। आरोपित ने देवी देवताओं की मूर्तियों पर भी चप्पल मारे। उसने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई।
महिला की इस कृत्य को देख मंदिर में पूजा करने आए लोगों ने उसे पकड़ा। थाना सलेम टाबरी पुलिस को बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने राजेश कुमार उर्फ पाली सहजपाल की शिकायत पर सोनिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक शनिवार सुबह मंदिर में श्रद्धालु माथा टेक रहे थे और पुजारी पूजा कर रहे थे। इस दौरान सोनिया भागते हुए मंदिर के अंदर घुस गई। पहले तो लोगों ने सोचा कि महिला के पीछे शायद कोई पड़ा है तो किसी ने उसे रोका नहीं। मगर महिला चप्पल पहने ही मंदिर के अंदर घुस गई और उसने पवित्र शिवलिंग पर चप्पल मारनी शुरू कर दी। लोगों ने उसे रोका तो आरोपी महिला ने मंदिर में मौजूद अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों पर भी चप्पल से वार किए।
टिप्पणियाँ