घर पर ऐसे बनाएं फ्रूट कस्टर्ड

घर पर स्वादिष्ट फ्रूट कस्टर्ड बनाना बहुत आसान है। आइए जानते हैं इसे घर पर बनाने की आसान विधि।

सामग्री- दूध- 1 लीटर, कस्टर्ड पाउडर- 3 टेबलस्पून, चीनी- स्वादानुसार, सेब- 1 (छोटे टुकड़ों में कटा हुआ), केला- 1 (टुकड़ों में कटा हुआ), अंगूर- 10-12, आम- 1, अनार- 1/2 कप।

विधि- एक छोटे बाउल में 3 टेबलस्पून कस्टर्ड पाउडर में 1/2 कप ठंडा दूध डालकर अच्छी तरह मिक्स करें ताकि गांठ न रहें। अब एक भगोने में 1 लीटर दूध उबालें।

जब दूध हल्का गर्म हो जाए (उबाल आने से पहले), उसमें चीनी डालें और घुलने दें।

जब दूध उबलने लगे तो गैस धीमी कर दें और कस्टर्ड पाउडर वाला मिश्रण धीरे-धीरे दूध में डालें और लगातार चलाते रहें।

लगभग 5-7 मिनट तक पकाएं जब तक कस्टर्ड थोड़ा गाढ़ा न हो जाए। अब गैस बंद कर दें और कस्टर्ड को ठंडा होने दें।

जब कस्टर्ड पूरी तरह ठंडा हो जाए तब उसमें कटे हुए फल डालें। अच्छे से मिलाएं और 1-2 घंटे के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें।

ठंडा-ठंडा फ्रूट कस्टर्ड बाउल या ग्लास में सर्व करें

ऊपर से थोड़े कटे हुए ड्राय फ्रूट्स (जैसे बादाम, काजू, पिस्ता) और चेरी डालकर सजाएं।