माता सीता को दिव्य साड़ी कौन भेंट किया था ?
रामायण की कथा के अनुसार वनवास जाने से पहले भगवान श्री राम, माता सीता और छोटे भाई लक्ष्मण ऋषि अत्रि के आश्रम गए थे।
वहां ऋषि अत्रि की पत्नी माता अनसूइया ने सीता जी को सतीत्व की शिक्षा दी।
इस दौरान माता अनसूइया ने सीता जी को एक पीले रंग की दिव्य साड़ी भी भेंट की थी।
माता सीता ने अपने पूरे वनवास के दौरान माता अनसूया जी द्वारा दी गई साड़ी पहनी थी।
इस साड़ी की खासियत यह थी कि यह न तो गंदी होती थी और न ही फटती थी।