मनी प्लांट की ऐसे करें देखभाल
पेड़-पौधे लगभग हर किसी को पसंद होते हैं, ऐसे में ज्यादातर लोग अपने घर और गार्डन में तरह-तरह के पौधे लगाते हैं। मनी प्लांट भी उनमें से एक है।
पेड़-पौधे
मनी प्लांट एक बेल की तरह होता है, इसे घर के अंदर या बाहर कहीं भी लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं मनी प्लांट को हरा-भरा कैसे रखें।
मनी प्लांट
मनी प्लांट को कभी भी तेज धूप में न रखें, नहीं तो यह खराब हो सकता है। इसे आप हफ्ते में सिर्फ एक या दो दिन 1 घंटे के लिए धूप में रख सकते हैं।
धूप
जिस गमले में आपने मनी प्लांट लगाया है उसकी मिट्टी की सप्ताह में एक बार गुड़ाई करें।
गुड़ाई
मनी प्लांट को ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए, इससे वह सड़ सकता है, इसलिए जरूरत के अनुसार ही पानी डालें।
पानी
अगर आपको मनी प्लांट में पीली पत्तियां दिखाई देने लगें तो इसकी छंटाई कर दें ताकि नई और हेल्दी पत्तियों को मिट्टी से पोषण मिल सके।
पत्तियों को छंटनी
ऐसी और स्टोरीज पढ़ने के लिए नीचे दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://panchjanya.com/web-stories/benefits-of-jaggery-in-winter/
धन्यवाद