उत्तराखंड की 5 खूबसूरत                 जगहें

उत्तराखंड अपनी खूबसूरती और हरियाली के लिए दुनिया भर में मशहूर है, इस जगह को     देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है।

उत्तराखंड

उत्तराखंड में लाखों पर्यटक घूमने आते हैं, आइए जानते हैं यहां की खूबसूरत जगहों के                         बारे में।

पर्यटक

मुक्तेश्वर नैनीताल से कुछ ही दूरी पर स्थित बहुत ही खूबसूरत जगह है, यहां आकर आप       हिमालय का नजारा देख सकते हैं।

मुक्तेश्वर

अगर आप सुकून के पल बिताना चाहते हैं तो आप उत्तराखंड के औली जा सकते हैं, यह बेहद         खूबसूरत और शांतिपूर्ण जगह है।

औली

रानीखेत में कई पर्यटन स्थल हैं, यहां आकर आप कई प्राचीन मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं। यह उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों                         में से एक है।

रानीखेत

उत्तराखंड में स्थित भीमताल अपने दर्शनीय स्थलों और अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। आप यहां सुकून के पल बिताने के                    लिए आ सकते हैं।

भीमताल

यह उत्तराखंड के पॉपुलर हिल स्टेशनों में से एक है, यहां आकर आप बज्जी जंपिंग और        कैंपिंग का आनंद ले सकते हैं।

ऋषिकेश