थकान दूर करने के लिए रोजाना करें                    ये 4 योगासन

अक्सर ऐसा होता है कि हम सभी काम करते-करते थक जाते हैं, ऐसे में खुद को रिलैक्स करने के लिए हम सभी चाय या कॉफी पीते हैं।

थकान

ज्यादा चाय-कॉफी पीना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है, ऐसे में आप अपनी थकान दूर करने के लिए योगाभ्यास कर सकते                                   हैं।

चाय-कॉफी

आइए जानते हैं थकान दूर करने के लिए आप           कौन से योगाभ्यास कर सकते हैं।

योगाभ्यास

अगर आप तनाव के कारण थकान महसूस कर रहे हैं तो इससे राहत पाने के लिए शवासन का                    अभ्यास कर सकते हैं।

शवासन

रोजाना मकरासन का अभ्यास करने से सिरदर्द, जोड़ों के दर्द और पीठ दर्द से राहत                           मिलती है।

मकरासन

मर्कटासन का अभ्यास करने से थकान, अनिद्रा की समस्या दूर होती है और एकाग्रता भी बढ़ती                                     है।

मर्कटासन

रोजाना बालासन करने से कमजोरी और      थकावट से राहत मिल सकती है। 

बालासन