उत्तर प्रदेश के मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार मदरसों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाएगी। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की बैठक में उक्त निर्णय लिए गए हैं। आगामी सत्र से यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। जिन मदरसों को सरकारी अनुदान मिलता है या जिन्हें अनुदान नहीं मिलता है, दोनों प्रकार के मदरसों के लिए यह आवश्यक होगा कि उनके यहां राष्ट्रगान गाया जाए। छात्र और शिक्षक साथ मिलकर राष्ट्रगान गाएंगे।
मदरसा परिषद ने बैठक में यह भी निर्णय लिया है कि मदरसों में दी जाने वाली शिक्षा का स्तर सुधारा जाए। मदरसों में शिक्षकों की नियुक्ति टीईटी की तरह की जाए। सभी शिक्षक, समय से मदरसों में पहुंचें, इसके लिए योमैट्रिक सिस्टम लगाया जाएगा। जिन मदरसों में छात्रों की संख्या कम होगी, वहां के शिक्षकों का समायोजन अन्य मदरसे में किया जाएगा। मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में अब 6 प्रश्न पत्र हल करने होंगे। इसके साथ ही सर्वे के माध्यम से यह पता लगाया जाएगा कि मदरसा में पढ़ाने वाले शिक्षकों के बच्चे मदरसों में शिक्षा प्राप्त करते हैं या फिर या अन्य किसी स्कूलों में पढ़ते हैं।
टिप्पणियाँ