मेरठ के सलावा में बनने वाले खेल विश्वविद्यालय का डिजाइन सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर होगा और इसका नाम भी तय करके मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय रख दिया गया है। यूपी का खेलों का तीर्थस्थल मेरठ के सरधना क्षेत्र के सलावा गांव में बनने जा रहे खेल विश्वविद्यालय का पीएम मोदी और सीएम योगी 2 जनवरी को शिलान्यास करेंगे।
बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने खेल विश्वविद्यालय का डिजाइन तय करके पीएम हाउस भेजा था, जहां पीएम श्री नरेंद्र मोदी ने जो डिजाइन तय किया है, उसकी मुख्य इमारत का स्वरूप बिल्कुल, गुजरात के सोमनाथ मंदिर जैसा होगा। मुख्यमंत्री योगी चाहते हैं कि खिलाड़ी जब यहां शिक्षा लें उनके मन में आस्था विश्वास का भी भाव पैदा हो, उन्हें लगे कि हम गुरुकुल में शिक्षा और पराक्रम का अभ्यास कर रहे हैं। इस विश्वविद्यालय के डिजाइन को डीडीएफ कंसल्टेंट ने तैयार किया है। खेल विश्वविद्यालय परिसर में एक स्टेडियम भी प्रस्तावित है, जहां खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे।
उधर पीएम की जनसभा से पहले नववर्ष के दिन सरधना विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में दीप उत्सव का आयोजन किया गया है। इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ता बड़कली, मोहनीपुर, दादरी, जीतपुर, कैली पोहल्ली, बट जवेरा आदि गांवों में दीप उत्सव मनाने के लिए गांव वासियों से अपील कर रहे हैं। पीएम मोदी की जनसभा में करीब 60 हजार लोगों की भीड़ जुटने का अनुमान है। शासन स्तर पर आज इस जनसभा की तैयारियों की समीक्षा भी की जाएगी।
टिप्पणियाँ