मेरठ से लगे खरवोदा गांव के प्राचीन मंदिर में बुधवार की रात असामाजिक तत्वों ने गौमांस रखकर सम्प्रदाय तनाव फैलाने की कोशिश की है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने करीब दो घंटे तक हिन्दू संगठनों के लोगों से बातचीत कर मामले को शांत कराया।
पुलिस उपाधीक्षक चंद्रकांत मीना के अनुसार खरवोदा के फफूडा प्राचीन मंदिर में किसी ने गाय की खाल और अन्य अवशेष रख दिए थे। सुबह जब ग्रामीण पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे, तो वहां का हाल देखकर अचंभित रह गए। उसके बाद गांव के हिन्दू लोग वहां इकठ्ठा होकर अपने गुस्से का इजहार करने लगे।
सीओ ने बताया कि जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हिन्दू संगठन के नेताओं के साथ देर तक बातचीत चली। बाद में इलाके की शांति के लिए और पीएम मोदी की जनसभा को देखते हुए सभी ने इस मामले को यहीं खत्म किया। पुलिस ने इस मामले की जांच का आश्वासन दिया। पुलिस ने गाय की खाल और अवशेषों को ग्रामीणों की मदद से दफना दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
टिप्पणियाँ