उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पुलिस और सक्रिय हो गई है। पश्चिम उत्तरप्रदेश के कई जिलों में पुलिस ने पिछले दो दिनों में अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में अवैध शराब, गांजा और स्मैक बरामद किया है। पुलिस का दावा है इसे आगामी चुनाव में वोटों के लिए खपाने की तैयारी थी।
बुलंदशहर में चेकिंग के दौरान एक कार से पुलिस ने एक किलो स्मैक, 36 किलो गांजा और एक लाख रुपए से ज्यादा की नकदी बरामद की है। इस मामले में आबिद और मोहन वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। नशे के ये सौदागर बदायूं, गाज़ियाबाद, मुजफ्फरनगर और बुलंदशहर में नशीला पदार्थ सप्लाई किया करते थे। इन दोनों ने बताया कि मध्यप्रदेश के मंदसौर से नशीले पदार्थ की खेप आती है। आबिद पुराना हिस्ट्रीशीटर है, जिसपर पहले से 10 मुकदमे चल रहे हैं। खतौली पुलिस ने यमुना कॉलोनी में छापा मारकर शराब तस्करों के एक गैंग के पास से करीब 30 लाख रुपए की नकली शराब बरामद की है।
शराब के साथ बड़ी मात्रा में लेबल ढक्कन खाली बोतलें और पैक की हुई करीब ढाई हजार बोतलें भी शराब की बरामद की है। इस बरामदगी के साथ-साथ इस गैंग के सरगना नरेश समेत 12 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये शराब पश्चिम यूपी के राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों तक भेजी जानी थी। मुजफ्फरनगर पुलिस ने जौला परासौली के जंगल मे छापा मारकर एक तिरपाल की झोपड़ी में चल रहे अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। फरमान नाम के अभियुक्त के साथ तीन अन्य को पुलिस ने पकड़ा है। एसपी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि फरमान पहले भी अवैध हथियारों की तस्करी करता रहा है। पुलिस अब फरमान के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी कर रही है।
टिप्पणियाँ