आगरा में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने पहुंचे सूचना प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा यहां विश्वस्तरीय खेल स्टेडियम को मंजूरी दी जाएगी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि योगी राज्य में खेलों के दंगल होते हैं, जबकि पिछली सपा सरकार में दंगे होते थे। उन्होंने कहा कि देश में एक हजार खेलो इंडिया सेंटर बन रहे हैं, जहां लाखों बच्चों को खेल की सुविधाएं मिलेंगी।
वहीं, कार्यक्रम में सम्मानित होने पहुंचे ओलंपिक और पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए मंत्री ठाकुर ने कहा कि इनकी मेहनत लगन और उपलब्धियों को देखकर हर कोई इनका प्रंशसक बन गया है। उन्होंने कहा आगरा दुनिया का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल है, हम यहां विश्वस्तरीय स्टेडियम के लिए केंद्र सरकार की तरफ से मंजूरी देते हैं। राज्य सरकार इसके लिए जमीन तलाश कर हमें बताए। अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश विरोधी वेबसाइट्स और यू ट्यूब चैनलों को हमने बन्द करवाया है और भी कई चैनल्स पर सरकार की एजेंसियों की निगाहें हैं। जिन पर आने वाले समय में कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ