बिजनौर जिले में नगीना शहर में एआईएमआईएम की जनसभा में अमर्यादित भाषा बोलने वाले हैदराबाद के पूर्व मेयर माजिद हुसैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। माजिद ने जनसभा में अपने नेता असद्दुदीन ओवैसी के साथ भाषण दिया था, जहां उसने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बातें बोली थी और कहा था कि मैं किसी से डरता नहीं हूं।
नगीना पुलिस कोतवाल कृष्णा मुरारी के मुताबिक रविवार को हुई ओवैसी की जनसभा में उनके साथी माजिद हुसैन ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य राष्ट्रीय नेताओं के खिलाफ बोलने में अपनी मर्यादा को लांघ दिया था। उनके भाषण की रिकॉर्डिंग के आधार पर अजय कुमार की तरफ से दी गई तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद कोर्ट में रिपोर्ट पेश की जाएगी।
टिप्पणियाँ