मेरठ के सोतीगंज कबाड़ बाजार में पुलिस की सख्ती के बाद पुलिस ने अब लिसाड़ी गेट इलाके के असामाजिक तत्वों पर सख्ती शुरू कर दी है। यहां करीब साढ़े तीन सौ हिस्ट्रीशीटरों का वास है, जिनका पुलिस सत्यापन करवाया जा रहा है। मेरठ पुलिस ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा पाने के बाद अपनी कारवाई और तेज कर दी है।
सोतीगंज कबाड़ बाजार के माफिया से मिली जानकारी के बाद पुलिस अब चोरों की तलाश है, जो कबाड़ बाजार में माल लाकर बेचते हैं। पुलिस के मुताबिक ऐसे करीब साढ़े तीन सौ हिस्ट्रीशीटर है, जो लिसाड़ी गेट इलाके में रहते हैं और इनका कोई न कोई कनेक्शन सोतीगंज कबाड़ बाजार के वाहन चोर माफिया से रहा है। पुलिस की टीमें सुबह तड़के ही चिन्हित इलाकों में सर्च करने पहुंच जा रही है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पुलिस की 40 टीमें बनाकर हिस्ट्रीशीटरों के घरों पर दबिश देकर उनका सत्यापन करवाने का अभियान शुरू करवाया है। उनका कहना है कि हत्या अपराध, लूट, वाहन चोरी में लिप्त हिस्ट्रीशीटरों के घरों पर पुलिस फोर्स जाएगी और उनका सत्यापन करेगी।
टिप्पणियाँ