मेरठ के सोतीगंज कबाड़ बाजार के वाहन चोर माफिया पर पुलिस का घेरा कसता जा रहा है। कई दिनों से पुलिस के डर से भूमिगत इबरार ने अधिकारियों के सामने समर्पण कर दिया है। मेरठ का कबाड़ बाजार चोरी की गाड़ियों के काटने और बेचने के लिए कुख्यात है। योगी सरकार ने इस कलंक को मिटाने के लिए पुलिस को खुली छूट दी हुई है।
दरअसल, पिछले एक महीनों में एक दर्जन से ज्यादा कबाड़ माफिया जेलों में बन्द किये जा चुके हैं और इन पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है। पुलिस ने इनदिनों सोतीगंज कबाड़ बाजार सीज किया हुआ है। कबाड़ियों से अपनी-अपनी सम्पत्तियों का ब्यौरा शपथ पत्र में देने को कहा गया है, जिसके बाद आयकर अधिकारी इसकी जांच करेंगे, तब दुकान खोले जाने की अनुमति मिल सकेगी।
पिछले एक माह से भूमिगत इबरार की करीब 50 करोड़ की संपत्ति को पुलिस-प्रशासन ने कुर्क कर दिया है। जैसे ही ये कार्रवाई पूरी हुई पुलिस के भय से इबरार ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष सरेंडर कर दिया। पुलिस इबरार से पूछताछ कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कितने चोरी के वाहन उसके द्वारा खरीदे बेचे गए हैं।
टिप्पणियाँ