शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को इस देश की विरासत से दिक्कत है, इस देश के विकास से दिक्कत है. काशी विश्वनाथ में कॉरिडोर बने तो दिक्कत है. अयोध्या में भव्य मंदिर बने तो भी परेशानी. हमारे देश के वैज्ञानिक कोरोना की वैक्सीन बनाएं तो उसे भी कटघरे में खड़ा कर देते हैं. सेना आतंकियों पर कार्रवाई करे तो उसका सबूत मांगते हैं. अपराधियों के घर पर बुलडोजर जब चलता है तो उन माफियाओं को पालने वालों को तकलीफ होती है. आज यूपी में इतना काम हुआ है कि मैं कह सकता हूं — UP + YOGI हैं UPYOGI.
प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में आज आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का जितना निर्माण हो रहा है. वो ये दिखाता है कि संसाधनों का सही उपयोग कैसे किया जाता है. इसके पहले जनता के पैसे का इस्तेमाल कैसे होता था,आपने देखा है. पहले ऐसी बड़ी परियोजनाएं कागज़ पर इसलिए शुरू होती थी ताकि लोग अपनी तिजोरी भर सकें. आज ऐसी परियोजनाओं पर इसलिए काम हो रहा है ताकि आपका पैसा बचे. आपका समय बचे. जब समय बचता है. तभी तो पैसा बचता है. जब पैसा बचता है तभी तो सामर्थ्य बढ़ता है. सामर्थ्य बढ़ने पर ही समृद्धि आना शुरू होती है. आज हम सभी देख रहे हैं कि यूपी में समृद्धि आ रही है.
उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, दिल्ली – देहरादून एक्सप्रेस-वे, डिफेन्स कॉरिडोर, मेडिकल कॉलेज, एम्स, गंगा एक्सप्रेस-वे, कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट समेत कई मेगा प्रोजेक्ट जन सेवा के लिए समर्पित हो चुके हैं. कई मेगा प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है. इक्कीसवीं सदी में किसी भी देश की प्रगति, किसी भी प्रदेश की प्रगति के लिए हाई स्पीड कनेक्टिविटी बहुत आवश्यक है.
हाई स्पीड कनेक्टिविटी जब आयेगी तब व्यापार बढ़ेगा. जब व्यापार बढ़ेगा, तब निर्यात बढेगा. गंगा एक्सप्रेस-वे यूपी के विकास को गति भी देगा और यूपी को शक्ति भी देगा. हाई स्पीड कनेक्टिविटी इस समय की सबसे बड़ी जरूरत है. जब सामान तेजी से पहुंचेंगा. तब लागत कम आयेगी.
उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेस -वे को डिफेंस कारीडोर, एयर पोर्ट और मेट्रो से जोड़ा जाएगा. ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम हो. बिजली का तार बिछाना हो या गैस की पाइप लाइन बिछानी हो , इन सभी जरूरतों को ध्यान में रखकर, इस गंगा एक्सप्रेस -वे को बनाया जा रहा है. गंगा एक्सप्रेस -वे पर जो भी पुल बनेंगे उनकी अनुमति भी बहुत तवरित गति से दी जाएगी. गंगा एक्सप्रेस -वे के बन जाने के बाद सभी कारोबारियों को सुविधा मिलेगी.
उन्होंने कहा कि पुराने दिनों को, पुराने निर्णयों को, पुराने काम करने के तरीकों को याद करिये. अब यूपी में भेदभाव नहीं होता. पांच साल पहले कुछ इलाकों को छोड़कर बिजली ढूंढें नहीं मिलती थी. डबल इंजन की सरकार ने 80 लाख मुफ्त बिजली के कनेक्शन दिए. हर जनपद को पहले से कई गुना जादा बिजली दी जा रही है . गरीबों के लिए घर के लिए किसी सरकार ने कभी गंभीरता नहीं दिखाई.
हमारी सरकार ने तीस लाख से ज्यादा गरीबों को पक्के घर बना कर दिए हैं . जब खुद का पक्का घर बनता है तब सम्मान से जीने का मन करता है , सीना चौड़ा होता है. हाल ही में हमारी सरकार ने गरीबों के पक्के घर बनाने के लिए दो लाख करोड़ रूपये स्वीकृत किये है . ये खजाना आपके लिए है , आपके बच्चों के लिए हैं. हम आपके पैसे का दुरुपयोग नहीं कर सकते .
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार गरीब का दर्द समझने वाली, गरीब के लिए काम करने वाली सरकार बनी है. पहली बार घर, बिजली, पानी, सड़क, शौचालय और गैस कनेक्शन जैसी बुनियादी चीजों को इतनी प्राथमिकता दी जा रही है . गरीब, दलित और वंचित के जीवन में बदलाव आ रहा है. इस क्षेत्र में पहले रात में कोई इमरजेंसी हो जाती थी तो हरदोई और शाहजहाँपुर के लोगों को लखनऊ और दिल्ली भागना पड़ता था. उतने अस्पताल नहीं थे. सड़क नहीं थी. अब सड़क बनी है. मेडिकल कॉलेज खुले हैं. ऐसे ही पूरे यूपी में दर्जनों मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं. ऐसे ही होता है दमदार काम. जो भी समाज पीछे है या पिछड़ा हुआ है,
विकास का लाभ उस तक पहुंचाना , हमारी सरकार की प्राथमिकता है. किसानों से जुड़ी नीति में बीज से बाजार तक जो भी व्यवस्था हमने बनाई है. उनमे छोटे किसानों को प्राथमिकता दी गई है. किसाम सम्मान नीधि के तहत हजारों करोड़ रूपये सीधे बैंक में पहुंचे हैं. इसका सबसे अधिक लाभ छोटे किसानों को हुआ है.
टिप्पणियाँ