बरेली में पुलिस ने 15 हजार का इनामी स्मैक तस्कर रिफाकत को गिरफ्तार कर लिया है। वह पिछले तीन माह से फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ 12 मामले दर्ज हैं। अब इस पर गैंगस्टर एक्ट, सफेमा लगाने की तैयारी की जा रही है।
पुलिस के अनुसार रिफाकत के पास से 254 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी पिछले 3 माह से फरार चल रहा था। इस पर 15 हजार का इनाम भी घोषित था। आरोपी के मार्केट को बुल्डोजर लगाकर पहले ही ध्वस्त किया जा चुका है। रिफाकत पुलिस को चकमा देने के लिए बाहर से ताला लगाकर अपने घर में ही छिपा हुआ था और पुलिस समझती रही कि वह फरार है। पूछताछ में रिफाकत ने अपने गैंग के फैजान, अंसार और शानखां के नाम बताए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपी यूपी, उत्तराखंड और नेपाल में स्मैक सप्लाई करता था।
रिफाकत ने 2012 में अपना धंधा शुरू किया था। तब इस पर एनडीपीएस पर पहला मामला दर्ज हुआ था। अभी तक इस पर 12 मामले दर्ज हैं। 2016 में यह एक हत्या के मामले में भी जेल जा चुका है। फतेहगंज पश्चिम पुलिस थाने में रिफाकत हिस्ट्रीशीटर है और अब इस पर गैंगस्टर एक्ट, सफेमा लगाने की तैयारी की जा रही है।
टिप्पणियाँ