स्कूल के बाहर प्रदर्शन करते बजरंग दल के कार्यकर्ता
देहरादून स्थित वेल्हम बॉयज स्कूल ने केवल हलाल मांस की आपूर्ति के लिए एक टेंडर जारी किया है। बजरंग दल ने इसका यह कहते हुए विरोध किया है कि स्कूल प्रबंधनन सिर्फ एक मजहब विशेष के खानपान को प्रोत्साहित कर रहा है।
इन दिनों जब कन्वर्जन के अनेक मामले सामने आ रहे हैं, तब देहारादून से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है। यहां के वेल्हम बॉयज स्कूल ने हाल ही में अपने छात्रावास के लिए एक टेंडर निकाला है। इसमें मांस की आपूर्ति के साथ ही कई अन्य वस्तुओं की आपूर्ति की बात कही गई है। मांस वह भी केवल हलाल। इसी बात पर हंगामा हो रहा है। बजरंग दल का कहना है कि इस स्कूल में एक मजहब विशेष के खाने को वरीयता दी जा रही है। सभी छात्रों को सिर्फ हलाल मांस परोसा जा रहा है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा।
यही कारण है कि गत दिनों बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के गेट के बाहर एकत्रित होकर विरोध-प्रदर्शन किया और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद स्कूल की ओर से कहा गया कि स्कूल में तीन दिन झटका और तीन दिन हलाल मांस परोसा जाता है, लेकिन लोग स्कूल की बात पर भरोसा नहीं कर रहे हैं।
बजरंग दल ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत की है और स्कूल प्रशासन के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के जरिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध ज्ञापन भी सौंपा है।
टिप्पणियाँ