भारत

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर, पीएम मोदी ने कही ये बात

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने इस्तीफा देते हुए लिखा था कि चिकित्सकों की सलाह और स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देते हुए वह संविधान के अनुच्छेद 67 (ए) के तहत तत्काल प्रभाव से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

Published by
WEB DESK

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर हो गया है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र भेजकर अपने पद से इस्तीफे की बात कही थी। इस्तीफे के पीछे धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था। जगदीप धनखड़ कार्यकाल के दौरान इस्तीफा देने वाले तीसरे उपराष्ट्रपति हैं। इससे पहले वीवी गिरि ने 20 जुलाई 1969 और आर वेंकटरमन ने 24 जुलाई 1987 को पद पर रहते हुए इस्तीफा दिया था। उस वक्त उन दोनों ने राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए यह कदम उठाया था। राज्यसभा को मंगलवार को जगदीप धनखड़ के तत्काल प्रभाव से इस्तीफे के संबंध में गृह मंत्रालय की अधिसूचना के बारे में सूचित किया गया।

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने इस्तीफा देते हुए लिखा था कि चिकित्सकों की सलाह और स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देते हुए वह संविधान के अनुच्छेद 67 (ए) के तहत तत्काल प्रभाव से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने अगस्त 2022 में उपराष्ट्रपति का पद संभाला था।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनखड़ के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि जगदीप धनखड़ को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखी। उपराष्ट्रपति के पद छोड़ने के साथ ही राज्यसभा के सभापति पद भी स्वत: रिक्त हो गया है। दरअसल, उपराष्ट्रपति उच्च सदन के पदेन सभापति होते हैं। अब मानसून सत्र में राज्यसभा की पूरी कार्यवाही उपसभापति हरिवंश चलाएंगे। इसके अलावा राष्ट्रपति की ओर से अधिकृत सदस्य को भी यह जिम्मेदारी दी सकती है।

 

Share
Leave a Comment