पंजाब

पंजाब : पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार, BSF ने फिरोजपुर में दबोचा

पंजाब के फिरोजपुर में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को भारतीय सीमा में पकड़ लिया। उसके पास पाकिस्तानी करेंसी बरामद, जांच में जुटीं एजेंसियां...

Published by
WEB DESK

चंडीगढ़ (हि.स.) । बीएसएफ ने शनिवार की रात पंजाब के फिरोजपुर जिले में सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को काबू किया है। बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिए के पास से पाकिस्तान की करेंसी और संदिग्ध सामग्री बरामद की है।

बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार 155वीं बटालियन के जवान गश्त पर थे। बॉर्डर आउट पोस्ट केएमएस वाला जिला फिरोजपुर के निकट एक व्यक्ति पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान बीएसएफ ने उसे रोकने के लिए ललकारा।

यह भी पढ़ें – ‘जिहाद चाहिए, मिलिटेंट हैं हम’, बांग्लादेश में जुमे की नमाज के बाद कट्टरपंथियों ने लगाए मजहबी नारे

इसके बावजूद पाकिस्तानी नागरिक बीओपी के पास स्थित बॉर्डर पिलर नंबर 190/4 के निकट बाड़बंदी के पार आ गया। आरोपित बार-बार चेतावनी के बावजूद भारतीय सीमा में करीब 80 मीटर भीतर तक आ गया, जिसके बाद बीएसएफ ने घेराबंदी करके उसे दबोच लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मुजमिल हुसैन (24 वर्ष) पुत्र मुहम्मद हुसैन, निवासी मियां छन्नू गांव, जिला खानेवाल, पाकिस्तान के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें – अब मलेरिया की खैर नहीं! : ICMR ने तैयार किया ‘EdFalciVax’ स्वदेशी टीका, जल्द शुरू होगा निर्माण

पूछताछ के दौरान उसके पास से पाकिस्तानी करेंसी के 20 रुपये बरामद हुए हैं। उसके पास से किसी प्रकार के हथियार या संदिग्ध सामग्री की बरामदगी नहीं हुई है। पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक को प्रारंभिक पूछताछ के लिए बीओपी बैरियर लाया गया। इस संबंध में सुरक्षा एजेंसियों ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह गलती से सीमा पार कर आया या इसके पीछे कोई विशेष मंशा थी।

Share
Leave a Comment