रक्षा

स्वदेशी Astra Mk2 मिसाइल से लैस होंगे मिराज-2000 विमान

भारतीय वायुसेना मिराज-2000 को स्वदेशी Astra Mk2 मिसाइल से लैस कर रही है। 150-160 किमी रेंज वाली यह मिसाइल भारत की रक्षा क्षमता को बढ़ाएगी। जानें इसकी खासियतें।

Published by
Kuldeep Singh

भारत रक्षा के क्षेत्र में लगातार अपनी ताकत को बढ़ा रहा है। भारतीय सेना फाइटर प्लेन से लेकर मिसाइलों तक को अपनी जरूरतों के हिसाब से अपग्रेड करने में लगी हुई है। इसी क्रम में भारतीय वायुसेना ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने मिराज-2000 लड़ाकू विमानों के बेड़े को और अधिक ताकतवर बनाने जा रहा है। इस कदम के तहत अब भारतीय वायुसेना मिराज में स्वदेशी Astra Mk2 मिसाइल लगाने की तैयारी कर रहा है।

मिराज-2000: वायुसेना का भरोसेमंद सिपाही

रिपोर्ट्स के अनुसार, मिराज-2000 फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन कंपनी का बनाया हुआ जबरदस्त लड़ाकू विमान है। ये 1980 के दशक से भारतीय वायुसेना का हिस्सा है। इसकी तेजी, सटीकता और हर तरह के मिशन को अंजाम देने की काबिलियत इसे खास बनाती है। लेकिन, इस फाइटर जेट में अब तक MICA मिसाइल का ही इस्तेमाल होता आय़ा है, जिसकी मारक क्षमता केवल 80 किलोमीटर की ही है। ऐसे में भारत पाकिस्तान और चीन दोनों से ही पिछड़ रहा है।

चूंकि मिराज-2000 विमानों को अभी 2040 तक सेवा में रखने की योजना है। इन विमानों ने 1999 का कारगिल युद्ध हो या 2019 का बालाकोट एयरस्ट्राइक हर जगह अपने आपको बेहतर सिद्ध भी किया है। ऐसे में इन्हें अपग्रेड करने की आवश्यकता है। मौजूद वक्त की बात करें तो फिलहाल इंडियन एय़रफोर्स के पास फिलहाल 45 मिराज विमान हैं। 2011 में इन्हें अपग्रेड भी किया गया था।

Astra Mk2

वहीं अब एयरफोर्स Astra Mk2 भारत के DRDO और भारत डायनामिक्स लिमिटेड की बनाई हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल को मिराज में लगाने की तैयारी में है। ये Astra Mk1 का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे पहले से तेजस और सुखोई-30 MKI में यूज किया जा रहा है। ये मिसाइल खासतौर पर चीन के J-20 जैसे स्टील्थ विमानों और पाकिस्तान के F-16 जैसे फाइटर जेट्स का मुकाबला करने के लिए बनाई गई है। Astra Mk2 मिसाइल ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में भारत की प्रगति को दिखाती है।

Astra Mk2 की ताकत और खासियतें

रेंज: Astra Mk2 150-160 किलोमीटर दूर तक दुश्मन के विमान को निशाना बना सकती है।

स्पीड: ये मच 4.5 की रफ्तार से उड़ती है, यानी ध्वनि की गति से चार गुना तेज।

टेक्नोलॉजी: इसमें एक्टिव रडार सीकर और मिड-कोर्स डेटालिंक जैसे हाई-टेक फीचर्स हैं, जो तेजी से हिलने वाले टारगेट को भी सटीकता से भेद सकते हैं।

कीमत: एक मिसाइल की कीमत 2-3 करोड़ रुपये है, जो विदेशी मिसाइलों से काफी सस्ती है।

हर मौसम में काम: ये मिसाइल हर मौसम और जटिल युद्ध की स्थिति में भी शानदार काम करती है।

Share
Leave a Comment