जम्‍मू एवं कश्‍मीर

सिंधु जल समझौता खत्म होना कश्मीर के लिए वरदान: मनोज सिन्हा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सिंधु जल समझौते को खत्म करने को वरदान बताया और इसे विकास में बाधा करार दिया। पहलगाम हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाया।

Published by
Kuldeep Singh

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सिंधु जल समझौते के खत्म किए जाने को राज्य के लिए वरदान करार दिया है। उन्होंने 1960 के दशक में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के द्वारा किए गए इस समझौते को ‘पुरानी भूल’ करार दिया।

खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा 19 जुलाई को जम्मू में एक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने ये बातें कही। 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम घाटी में पाकिस्तानी आतंकियों के द्वारा किए गए हमले के बारे में बात करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को दोहराया और कहा-‘खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। आतंक और बातचीत या व्यापार एक साथ नहीं चलेंगे।’

TRF ने किया था आतंकी हमला

पहलगाम आतंकी हमले को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा समर्थित द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने पहलगाम में 26 निर्दोष नागरिकों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए भारतीय़ सेनाओं ने 7 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और रातों रात पाकिस्तान के 100 से अधिक आतंकियों, 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। बहरहाल, अब तो अमेरिका ने टीआरएफ को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। ये भारत की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जीत है।

इसे भी पढ़ें: छत्रपति शिवाजी महाराज के दुर्ग: स्वाभिमान और स्वराज्य की अमर निशानी 

इसके साथ ही उपराज्यपाल ने उन लोगों पर भी निशाना साधा, जो कि गैर कश्मीरियों के कश्मीर आगमन का विरोध करते हैं। उपराज्यपाल ने कहा, “कुछ लोग यह कहकर गैर-ज़िम्मेदाराना बयान दे रहे हैं कि मेहमान जम्मू-कश्मीर की संस्कृति को खराब कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि जनसांख्यिकीय घुसपैठ हो रही है और शराबखोरी फैल रही है। यह आतंकवादी संगठन टीआरएफ जैसा ही बयान है। मैं ऐसे बयान देने वालों से अपील करता हूँ कि वे इस तरह का बयान देना बंद करें। हम पहले भी इसी तरह के बयानों के कारण कई निर्दोष लोगों की जान गंवा चुके हैं।”

सिंधु जल संधि थी कश्मीर के विकास में रोड़ा

सिन्हा ने कहा कि पाकिस्तान के साथ सिंधु नदी जल समझौता जम्मू कश्मीर के लिए अभिशाप बन गया था। ये लंबे समय से राज्य के विकास में रोड़ा अटका रही थी। इसने प्रदेश के बुनियादी ढांचों, जलविद्युत परियोजनाओं के विकास को रोक रखा था। लेकिन अब ये संधि नहीं रही, इसलिए अब से भारत को झेलम और चिनाब दोनों ही नदियों का पूर्ण नियंत्रण मिल गया है। अब इस बात की उम्मीद है कि प्रदेश में नए बांधों और जलविद्युत परियोजनाओं का विकास होगा। किसानों को सूखे से मुक्ति मिलेगी। उप राज्यपाल ने गर्व से कहा-अब भारत का पानी भारत के काम आएगा। लोगों की भलाई के काम आएगा।

पहलगाम हमले के पीड़ितों को नौकरी

उप राज्यपाल सिन्हा ने पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने का वादा किया। उन्होंने पीड़ित परिवारों को नौकरी, आर्थिक मदद और इंसाफ का भरोसा दिलाया।

Share
Leave a Comment