प्रतीकात्मक तस्वीर
लखनऊ । यूपी की राजधानी लखनऊ में एक स्कूल वैन के चालक ने चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित बच्ची ने घर पहुंच कर संकेत के माध्यम से अपनी मां को घटना की जानकारी दी। परिजनों की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसके बाद अभियुक्त आरिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि लखनऊ के इंदिरा नगर मोहल्ले में स्थित स्कूल वैन चालक आरिफ बच्चों को घर से स्कूल और स्कूल से घर पहुंचाया करता था। घटना के समय 4 साल की बच्ची को वैन में अकेला पाकर वैन चालक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बच्ची के परिजनों का कहना है कि घटना होने के बाद आरिफ ने उन लोगों को धमकी भी दी थी। इस घटना की सूचना स्कूल प्रबंधन को दी गई थी मगर स्कूल प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पुलिस को तहरीर दी गई जहां पर एफआईआर दर्ज करने के बाद आरिफ को गिरफ्तार किया गया।
बच्ची के परिजनों ने वैन चालक मो. आरिफ और प्रबंधक संदीप कुमार के खिलाफ इंदिरानगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। तहरीर में कहा गया है कि घटना के समय वैन में बच्ची अकेली थी। आरिफ ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घर पहुंचने के बाद बच्ची ने इशारों से घटना के बारे में अपनी मां को बताया। इसके बाद बच्ची को चिकित्सक के यहां ले जाकर उसका उपचार कराया गया।
Leave a Comment