तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में स्थित सिगाची फार्मास्युटिकल प्लांट में सोमवार को हुए भीषण विस्फोट में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मृतकों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। 34 अन्य बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।
जिले के एसपी परितोष पंकज इस हादसे को लेकर बताते हुए कहते हैं कि इस धमाके की इंटेसिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि धमाके की चपेट में आने वाले कुछ श्रमिक तो 100 मीटर दूर जाकर गिरे। उन्होंने कहा कि ये घटना सिगाची इंडस्ट्रीज के पशमीलारम औद्योगिक क्षेत्र में स्थित प्लांट के रिएक्टर में विस्फोट के कारण हुई। हम मामले की जांच कर रहे हैं। शुरुआती जांच में हम ये मानकर चल रहे हैं कि रिएक्टर में केमिकल रिएक्शन के कारण ऐसा हुआ होगा। इसी के कारण आग भी भड़की होगी।
इसे भी पढ़ें: कंधमाल में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, दो कुख्यात माओवादी ढेर
पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
इस घटना में मारे गए और घायल हुए श्रमिकों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुआवजे का ऐलान किया है। इसके तहत मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि और घायलों को 50000 रुपए दिए जाएंगे। वहीं तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राजा नरसिम्हा और श्रम मंत्री जी विवेक वेंकट स्वामी ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि हम घायलों को अच्छी चिकित्सा सेवाएं दे रहे हैं और उम्मीद जताई कि मृतकों की संख्या नहीं बढ़ेगी। बहरहाल घायलों में 12 औऱ लोगों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
जांच कमेटी गठित
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी रेवंत रेड्डी ने इस घटना की जांच के लिए 5 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। तेलंगाना राज्य आपदा प्रबंधन और अग्निशमन सेवा के महानिदेशक वाई. नागी रेड्डी ने बताया कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, यह विस्फोट प्लांट के ड्राइंग यूनिट में हुआ। हालांकि, पुलिस महानिरीक्षक (मल्टीजोन) वी. सत्यनारायण ने इसे रिएक्टर विस्फोट का मामला बताया।
टिप्पणियाँ