पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार हवा हवाई दावे खूब करती है, लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि वहां अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहां एक दशक से चल रहा गैंगस्टरवाद अब खूनी जंग में बदलता दिख रहा है। ताजा मामला सीमावर्ती शहर बटाला का है, जहां देर रात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और उनके बॉडीगार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दविंदर बंबीहा गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। आरोपी दो बाइक पर आए थे। मरने वाला बॉडीगार्ड करणबीर सिंह जग्गू के मामा का बेटा बताया जा रहा है। वारदात देर रात बटाला के कादियां टोल बैरियर के पास हुई।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, करणदीप सिंह और हरजीत कौर स्कॉर्पियो में जा रहे थे। गोली लगने से करणदीप सिंह की मौत हो गई, जबकि हरजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें बटाला से अमृतसर रेफर किया गया, जहां उन्होंने भी दम तोड़ दिया। इस हत्याकाण्ड के बाद पंजाब में गैंगवार के और भयानकर दौर में पहुंचने की आशंका है।
टिप्पणियाँ