उत्तराखंड

उत्तराखंड : स्टांप पर भूमि बेच कर बसा डाली बस्तियां, मुस्लिम भू माफियाओं ने खेला डेमोग्राफी बदलने का खेल

उधम सिंह नगर में मुस्लिम भू-माफिया की अवैध प्लॉटिंग पर प्रशासन का एक्शन, 803 कॉलोनियां चिन्हित, 4 भवन सील, 1 अवैध मस्जिद ढही

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

उधम सिंह नगर । यूपी से लगे उत्तराखंड के खेतों में प्लाट काटकर  उन्हें स्टाम्प पेपर पर बेच कर सरकार को राजस्व का करोड़ों रु का नुकसान करके मुस्लिम भू माफिया,मुस्लिम लोगों की बस्तियां बसा रहे है। ऐसी बस्तियों को सील करने और भूमि  भवन निर्माणसंबंधी दस्तावेजों को न दिखाने पर नोटिस दिए जाने की कारवाई जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है।

जिले के ग्राम सरवर खेड़ा काशीपुर में अवैध कॉलोनी का निरीक्षण एडीएम और प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय ने किया और उसके बाद निर्माणाधीन 4 भवनों को सील किया 12 भवनों का चालान किया है। कृषि भूमि खरीदने  और बिना आकृषि करवाए भवन निर्माण करने साथ ही साथ बिना रजिस्ट्री करवाए भूमि खरीदने बेचने पर रोक लगाने की कारवाई किए जाने से क्षेत्र में हड़कंम मच गया।

सीमा पर बाहरी लोगों को बसा कर डेमोग्राफी चेंज किए जाने की शिकायतें मद्देनजर जिला प्रशासन की राजस्व विभाग, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कारवाई पिछले दो हफ्तों से जिले में चल रही है। इसी क्रम में बीते कल जिला प्रशासन ने एक अवैध मस्जिद को ध्वस्त किया गया।

उधम सिंह नगर जिले में अवैध रूप से बस रही 803 अवैध कालोनियों को चिन्हित किया गया है जहां बिना प्राधिकरण प्रशासन की अनुमति के अवैध रूप से प्लाटिंग कर निर्माण कार्य किए जा रहे है।

Share
Leave a Comment

Recent News