विश्व

बांग्लादेश में लव जिहाद और फिर सनातन धर्म में घर वापसी: रितिका प्रसाद की कहानी

बांग्लादेश की हिन्दू युवती रितिका प्रसाद की लव जिहाद और इस्लामिक कन्वर्जन से सनातन धर्म में घर वापसी की कहानी। शाहीन अहमद के झूठे वादों और प्रताड़ना के बाद रितिका ने तलाक लेकर अपने धर्म में वापसी की।

Published by
Kuldeep Singh

बांग्लादेश से लव जिहाद, इस्लामिक कन्वर्जन और फिर सनातन धर्म में घर वापसी का मामला प्रकाश में आया है। जहां बांग्लादेश की रहने वाली हिन्दू युवती रितिका प्रसाद को शाहीन अहमद ने झूठे वादे करके अपने प्रेम के जाल में फंसा लिया। उसकी बातों में आकर रितिका ने इस्लामिक कन्वर्जन कर लिया। उसके बाद उसने निकाह भी कर लिया, लेकिन अब रितिका ने एक बार फिर से सनातन धर्म में घर वापसी कर ली है।

वॉयस ऑफ बांग्लादेश की रिपोर्ट के अनुसार, रितिका को अपनी गलती का अहसास होने के बाद उसने खुद ही सनातन धर्म में घर वापसी कर ली। हैंडल ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें रितिका अपने साथ हुई वारदात के बारे में बताती है।

रितिका ने बताई आपबीती

रितिका ने वीडियो में रितिका ने बंगाली भाषा में बताया, “मैं रितिका प्रसाद, कुछ दिनों पहले ही मैंने एक मुस्लिम लड़के से निकाह किया था। बाद में मैंने इस्लाम अपना लिया। निकाह के बाद उसने मेरा नाम खदीजा रख दिया। लेकिन, अब मैं इस्लाम को छोड़कर अपने असली धर्म सनातन धर्म में घर वापसी कर रही हूं। मेरे लिए सनातन धर्म ही सबसे महान धर्म है। अब मुझे मेरी गलती का अहसास हो गया है।”

अपनी मर्जी से कर रही घर वापसी

रितिका ने वीडियो में बताया कि अब मैं अपनी खुद की मर्जी से सनातन धर्म में घर वापसी कर रही हूं। फिलहाल मेरे परिवार के लोगों से मेरा संपर्क नहीं हो पा रहा है। मैंने पूरी कानूनी तौर पर उस मुस्लिम लड़के को अपनी मर्जी से तलाक दे दिया है, क्योंकि अब शाहीन अहमद के साथ रहने का मेरा मन नहीं है। इसका कारण बताते हुए रितिका ने आरोप लगाया कि शाहीन और उसका परिवार बहुत ही घटिया है। उसने मुझसे निकाह करते वक्त कहा था कि वो लोग मेरे साथ बुरा बर्ताव नहीं करेंगे, लेकिन निकाह के बाद अब उन लोगों ने मुझसे बहुत बुरा बर्ताव किया। मुझे गालियां दी और अश्लीलता की। पीड़िता ने आऱोपी पर अनेकों प्रकार से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इसलिए मैंने उसे तलाक दे दिया और अब मैं उसके साथ कभी नहीं रहूंगी।

Share
Leave a Comment