जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस हर दम तैयार है। हमारे जवान सीमा पार से होने वाली हर साजिश को नाकाम कर कर रहे हैं। राज्य में कई आतंकी घटनाओं को विफल किया गया है तो वहीं शीर्ष आतंकियों का सफाया कर उनके गुटों की कमर तोड़ दी गई है। कश्मीर घाटी में अब गिने चुने आतंकी ही बचे हैं, जिन पर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। दरअसल डीजीपी जम्मू संभाग के रियासी में पुलिस बलिदानी स्मारक का उद्घाटन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पुलिस के वीर जवानों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संबोधन के दौरान डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि रियासी में आतंकवाद को दोबारा से जीवित करने का प्रयास किया जा रहा था। कुछ महीने पहले ग्रामीणों ने दो आतंकी पकड़ कर सुरक्षाबलों को सौंपे थे। हाल ही में एक आतंकी को पकड़ा गया है, जिसका संपर्क पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों से था। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य बना रहना चाहिए। इस अवसर पर आईजीपी मुकेश सिंह सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ