जम्मू में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने वीवो के कार्यालय छापेमारी की है। खबर है कि देश भर में 40 से अधिक जगहों पर ईडी की टीम कार्रवाई कर रही है। वीवो और उससे संबंधित कंपनियों के खिलाफ यह कार्रवाई जारी है। बता दें कि वीवो चीनी स्मार्टफोन मोबाइल निर्माता कंपनी है। खबरों के मुताबिक, जम्मू समेत उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश के साथ ही दक्षिण भारत के कई राज्यों में ईडी ने छापेमारी की है। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत की गई है। उल्लेखनीय है कि चाइनीज फर्म पहले से ही भारतीय जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं।
वित्तीय अनियमितताओं का है मामला
इसी साल वीवो को वित्तीय अनियमितताओं के चलते जांच का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा मई में ही चीनी फर्म ZTE कॉर्प को ऐसी ही जांच से गुजरना पड़ा था। इसके अलावा Xiaomi Corp भी जांच के दायरे में है।
टिप्पणियाँ