उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में आज से राष्ट्रगान को अनिवार्य कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड के रजिस्ट्रार एस एन पाण्डेय ने बीते 9 मई को सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिया था.
उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में आज से राष्ट्रगान को अनिवार्य कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड के रजिस्ट्रार एस एन पाण्डेय ने बीते 9 मई को सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिया कि गत 24 मार्च को बोर्ड की बैठक में जो निर्णय लिया गया था. उस निर्णय के क्रम में नए शिक्षण सत्र से सभी मदरसों में प्रार्थना के समय राष्ट्रगान अनिवार्य है. रमजान के महीने में मदरसों में 30 मार्च से 11 मई तक अवकाश था.
अब 12 मई से नियमित कक्षाएं शुरू हो रही हैं. इसलिए आदेश आज से प्रभावी हो गया है. रजिस्ट्रार एस एन पाण्डेय ने कहा है कि राज्य के सभी मान्यता प्राप्त , अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों में आगामी शिक्षण सत्र से कक्षाएं शुरू होने से पहले राष्ट्रगान , शिक्षकों और छात्र छात्राओं के लिए अनिवार्य होगा. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी इस आदेश का पालन सुनिश्चित करें एवं इसके साथ ही मदरसों में निगरानी भी कराएं कि राष्ट्रगान नियमित रूप से किया जा रहा है .
बता दें कि गत 24 मार्च को उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के बोर्ड की बैठक हुई थी. बोर्ड की उस बैठक में निर्णय लिया गया था कि सभी मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य रूप से लागू होगा और आगामी सत्र से यह व्यवस्था प्रभावी कर दी जाएगी.
सत्र शुरू होने के ठीक पहले रजिस्ट्रार ने पुनः आदेश किया कि सत्र शुरू हो रहे हैं इसलिए राष्ट्रगान की व्यवस्था को प्रभावी करा दिया जाय. जिन मदरसों को सरकारी अनुदान मिलता है या जिन्हें अनुदान नहीं मिलता है. दोनों प्रकार के मदरसों के लिए यह आवश्यक होगा कि उनके राष्ट्रगान गाया जाए. छात्र और शिक्षक साथ मिलकर राष्ट्रगान गाएंगे.
टिप्पणियाँ