वर्ष 2005 में उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में दंगा हुआ था तब वहां की जनता ने नारा लगाया था ” जिस गाड़ी में सपा का झंडा , उस पर है मुख्तार का गुंडा.” सपा का झंडा और लाल टोपी नकारात्मक पहचान बन गई है. कुछ समय पहले विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि ” एक बच्चे ने जैसे ही लाल टोपी पहने हुए कुछ लोगों को देखा तो कहा कि वो देखों गुंडे आ रहे हैं.” बीते दिनों लखनऊ में खुले आम सड़क पर हवा में गोली चला कर जन्म दिवस का जश्न मनाया गया. कुछ लोगों ने लखनऊ पुलिस को टैग करते हुए ट्विटर पर वीडियो अपलोड किया. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
पूरे प्रक्ररण में दिलचस्प बात यह है कि इस घटना का वीडियो अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश की थी. इस घटना को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था कि ” यूपी में डूबा अपराध… आज का अपराध नामा.“
इसे एक हजार से अधिक लोगों ने रीट्वीट किया था और चार हजार लोगों ने लाइक किया था. यह सच्चाई उजागर होने के बाद कि गोली चलाने वाला सपा का नेता है अखिलेश यादव की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
पुलिस ने जब इन दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर इनकी पहचान उजागर की तो मालूम हुआ कि अभियुक्त सपा का नेता है. पुलिस ने अनुसार वीडियो में फायरिंग कर रहे युवक की पहचान राजाजीपुरम निवासी नीरज सिंह के रूप में हुई. नीरज सपा का जिला सचिव रहा है. वह मूल रूप से लखनऊ के मलिहाबाद का रहने वाला है. विगत बृहस्पतिवार को नीरज सिंह अपने दोस्त मनीष तिवारी का जन्म दिन मनाने प्लासियो मॉल के पास पहुंचा था.उसी समय अपने कई दोस्तों के साथ उसने पिस्टल से फायर किया था.
पुलिस इसका पता लगा रही है कि पिस्टल कब ली गई थी और नीरज सिंह की हिस्ट्रीशीट आदि के बारे में भी छानबीन चल रही है.
टिप्पणियाँ