शामली में विधायक नाहिद हसन के जेल में रहते हुए विधानसभा चुनाव जीत जाने के बाद भी उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने उनकी संपत्ति को कुर्क करने के लिए राजस्व विभाग और पुलिस से फाइल तलब की है।
जानकारी के मुताबिक जिस आरोपी पर गैंगस्टर लगाया जाता है। उसकी सम्पत्तियों को कुर्क किये जाने का प्रावधान है। डीएम ने इस कानून के तहत पुलिस, राजस्व विभाग से नाहिद हसन की फाइल तैयार करके जिला मुख्यालय भेजने को कहा है। नाहिद हसन ने अपने करीब 25 समर्थकों के साथ फरवरी 2021 को शामली थाने में पुलिस अधिकारियों के साथ बदसलूकी की थी। उस समय भी वो विधायक थे साथ में उनकी मां पूर्व सांसद तब्बुसम बेगम भी मौजूद थीं। इन सभी पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था।
हाल ही में सम्पन्न विधानसभा चुनाव नामांकन के तुरंत बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। जेल में रह कर उन्होंने पुनः चुनाव जीता। लेकिन अभी उन पर मुकदमे की कार्रवाई चल रही है। हाई कोर्ट से उनकी जमानत खारिज हो चुकी है। जिला प्रशासन अब उनकी सम्पत्तियों को कुर्क करने की तैयारी में है। सपा नेता अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाते नाहिद हसन के खिलाफ सम्भवतः एमएलए/एमपी विशेष अदालत में मामला सुना जाएगा।
टिप्पणियाँ