भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तमिलनाडु के तंजावुर में बच्ची लावण्या द्वारा आत्महत्या करने पर गहरा दुख और शोक प्रकट किया है। पार्टी ने इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय एक समिति बनाई है, जो तंजावुर का दौरा कर अपनी रिपोर्ट भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेगी। स्कूल प्रशासन पर आरोप है कि उसने लावण्या को कन्वर्जन के लिए मजबूर किया, उसे प्रताड़ित किया गया। उससे स्कूल के शौचालय की सफाई कराई जाती थी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सांसद संध्या राय के नेतृत्व में समिति का गठन किया है। इस समिति में राय के साथ ही विजयाशांति, चित्रा ताई वाघ और गीता विवेकानंद शामिल हैं। समिति जल्द ही तंजावुर का दौरा कर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगी और अपनी रिपोर्ट जेपी नड्डा को सौंपेगी। इससे पहले भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष वांती श्रीनिवासन ने भी इस मामले को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन में राज्य सरकार पर निशाना साधा है। तंजावुर के माइकलपट्टी में सेकर्ड हार्ट्स हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा लावण्या ने 19 जनवरी को आत्महत्या कर ली। पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि लावण्या को उसके छात्रावास की वार्डन साग्या मैरी प्रताड़ित करती थी। वार्डन निजी काम कराने के लिए उसका शोषण करती थी, जिसके कारण उसने आत्महत्या की। लावण्या के माता-पिता का आरोप है कि उसके साथ इसलिए दुर्व्यवहार किया जाता था, क्योंकि लावण्या ने ईसाई मत अपनाने से इंकार कर दिया था।
पुलिस द्वारा दर्ज किया गया लावण्या का बयान और पुलिस प्राथमिकी में कहा गया है कि लावण्या को उसके छात्रावास वार्डन साग्या मैरी द्वारा प्रताड़ित किया गया था। वार्डन द्वारा उसका निजी काम करने के लिए शोषण किया गया था, जो उसके आत्महत्या के प्रयास का कारण था। लावण्या के माता-पिता ने कहा है कि दुर्व्यवहार इसलिए किया जाता था, क्योंकि लावण्या ने ईसाई धर्म अपनाने से इनकार कर दिया था।
टिप्पणियाँ