पंजाब ने पेट्रोल-डीजल पर कर की दरें घटा दी हैं। इस फैसले के बाद राज्य में प्रति लीटर पेट्रोल 10 रुपये और डीजल 5 रुपये सस्ता हो गया है। कीमतें घटाने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने तुरंत विज्ञापन भी जारी कर दिया। लेकिन ‘तत्परता’ में बड़ी चूक हो गई। विज्ञापन में राज्य सरकार ने दरों की तुलना अपनी ही पार्टी के शासन वाले राज्य से कर दी। पेट्रोल-डीजल के दाम की तुलना कांग्रेस शासित राजस्थान से करते हुए विज्ञापन कहा गया है कि पंजाब में दूसरे राज्यों के मुकाबले पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है।
पंजाब सरकार के विज्ञापन में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की फोटो लगी है। इसमें कहा गया है कि राजस्थान में पेट्रोल 116.27 रुपये और डीजल 100.46 रुपये लीटर है, जो सबसे अधिक है। साथ ही, दावा किया गया है कि पंजाब में पेट्रोल 95 रुपये और डीजल 83.75 रुपये लीटर हो गया है। विज्ञापन में हरियाणा और दिल्ली से भी कीमतों की तुलना की गई है। इस विज्ञापन पर विपक्षी दलों ने कटाक्ष किया है।
अकाली दल के प्रवक्ता डॉ. दलजीत चीमा ने कहा कि पंजाब से सस्ता पेट्रोल-डीजल चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में है। चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.23 रुपये और डीजल 80.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में पेट्रोल 93.67 रुपये और डीजल 78.94 रुपये लीटर है। उन्होंने मुख्यमंत्री चन्नी से कहा कि अपने विज्ञापन में उन्हें इसकी भी तुलना करनी चाहिए।
बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने से मना कर चुके हैं। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क और कम करने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि केंद्र द्वारा उत्पाद शुल्क कम करने पर राज्यों का वैट उसी अनुपात में खुद ही कम हो जाता है।
टिप्पणियाँ